Virat Kohli departs for 63, Josh Hazlewood strikes. Earlier India captain Virat Kohli brought up a half-century off 64 balls after Ashton Agar and Adam Zampa rocked India opposition with the wickets of KL Rahul and Shreyas Iyer in quick succession. Agar had Rahul out LBW after Zampa had Iyer caught at point.
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 26 रन की शुरुआत हासिल की और शिखर धवन 27 गेंदों में 16 रन बनाकर सीन एबॉट का शिकार बने। उनका कैच एस्टन एगर ने पकड़ा। अच्छी बल्लेबाजी कर शुभमन गिल को एश्टन एगर ने आउट कर वापस भेजा। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 64 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया। हालांकि, 78 गेंदों में वे 63 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उनको जोश हेजलवुड ने एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया।
#INDvsAUS #ViratKohli #JoshHazelwood